MENU

गणेश चतुर्थी पर पूजे गए गजानन



 07/Aug/20

गणेश चतुर्थी पर लोगों ने सुख व समृद्धि के लिए शुक्रवार को भगवान गणेश का पूजन किया। दर्शन पूजन के लिए गणेश मंदिरों में कम ही भक्‍त रहे। घरों में भी पार्वतीनंदन का श्रद्धालुओं ने सविधि पूजन किया। गणेश सहस्रनाम का पाठ किया। व्रत रखा। भाद्रपद में शुक्लपक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी एवं सिद्ध विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। व्रतियों ने सुबह स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेकर गणेश पूजन किया। वहीं घरों में भी गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई। दूर्वा, मोदक व अन्य मिष्ठान आदि का भोग लगाया। घी के दीप जलाए। पूजन व आरती की। वहीं गणेश मंदिरों में शृंगार व पूजन हुआ। मान्यता के अनुसार लोगों ने चंद्र दर्शन से करने से परहेज किया। व्रत का पारण शनिवार को होगा। शहरी क्षेत्र के प्रमुख गणेश बंद ही रहे जहां खुले भी वहां दूर से ही भक्‍तों ने नमन-पूजन किया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4961


सबरंग