MENU

बाल विद्यालय में मनाया गया स्‍वतंत्रता दिवस



 17/Aug/20

बाल विद्यालय माध्‍यमिक स्‍कूल प्रहलादघाट एवं डोमरी,वाराणसी में 74 वॉं स्‍वतन्‍त्रता दिवस हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया। मुख्‍य अतिथि के रूप में प्रह्लादघाट शाखा में विद्यालय की प्रबंधक डॉ.जयशीला पाण्‍डेय ने एवं डुमरी शाखा में सोसयटी के सेक्रेट्री मुकुल पाण्‍डेय ने ध्‍वाजारोहण किया। बच्‍चों को सम्‍बोधित करते हुए यह बताया कि किन विषम परिस्थितियों में हजारों स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों कि आहुति देकर देश को स्‍वतंत्र कराया,सन 1947 से ही सारा देश राजा रजवाड़ों के झगड़ों में बटा हुआ था। देश की सीमाएं चारों तरफ से खुली थी, खजाना खाली था, इन 74 सालों में हिन्‍दुस्‍तान की सबसे बड़ी ताकत वाले सेना की शक्ति को तैयार करने का काम हुआ।

प्रधानाचार्य स्‍नेहलता पाण्‍डेय ने धन्‍यवाद ज्ञापन किया और आजादी के बारे में बताया एवं शिक्षकों को ऑनलाइन कक्षाओं के लिए दिशा-निर्देश दिया।

विद्यालय के सफल कार्यक्रम में चन्‍दन चौधरी, संतोष तिवारी, रोली गुप्‍ता, मिथलेष झा आदि शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा।
 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9764


सबरंग