MENU

गोकुल आर्ट्स करेगा मनु शर्मा के उपन्याुस अभिशप्तल का नाट्य मंचन

प्रतिमा पाण्डेय

 30/Apr/18

गोकुल आर्ट्स वाराणसी द्वारा उपन्यासकार पद्मश्री डॉ. मनु शर्मा की उपन्यास अभिशप्त कथा’ के नाट्य मंचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम 1 मई 2018 सायं 7 बजे नागरी नाटक मंडली में आयोजित है। नाटक का निर्देशन रंगश्री मोतीलाल गुप्ता करेंगे। ये बातें पराड़कर भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में गोकुल आट्र्स वाराणसी के अध्यक्ष डॉ. शिवसुन्दर गांगुली ने कही। कार्यक्रम के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि गुरू के बिना हम मात्र घटमात्र के पुतले हैं। अस्तित्त्व विहीन हैं, गुरू अपने शिष्य की सर्वांगिण विकास की प्रार्थना करता है। केवल शिक्षा देने मात्र से उसका दायित्व समाप्त नहीं होता। गुरू ज्ञान का वह दीप है जो सदा हमारे हृदय के अंदर जलता रहता है। गुरु के प्रति अपनी निष्ठा प्रदान करना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। मंचन करके मैं अपने गुरु उपन्यासकार पद्मश्री डॉ. मनुशर्मा को नमन करूंगा, इसलिये इसका नाम गुरु नमन है। कार्यक्रम मंचन की मुख्य भूमिका में मोतीलाल गुप्ता-शुक्राचार्य, डॉ. अवनीश द्विवेदी-कच, हरिश्चन्द्र पाल-वृषपर्वा, अजय रोशन-इन्द्र, शिवेन्द्र राय-अतिबल, आशुतोष द्विवेदी-षण्ड, शिवकुमार चौहान-त्वष्टा, भोला सिंह राठौर-असुर सैनिक/आल्हा गायक, धन रतन यादव-नर्तक, डॉ. रोली दीक्षित-जयन्ती, नैन्सी सेठ-देवयानी, ऋचा पाण्डेय-शर्मिष्ठा, ज्योति सिंह-शची, सोनम सेठ-नर्तकी में रहेंगे।

मंच के पीछे पं. दीपक पाण्डेय-संगीत, दीपक पाण्डेय, रोली दीक्षित, भोला सिंह राठौर-सभी गायन, मोतीलाल गुप्ता-मंच परिकल्पना, शिवजी, शिवकुमार, आशुतोष-सभी मंचसज्जा, जीतू-रंगदीपन, आशुतोष दूबे-मंचसामाग्री, अनिल रमन-स्वरांकन, डॉ. अवनीश द्विवेदी-पुस्तिका परिकल्पना, विवेकानन्द ब्रह्मचारी-रूप-सज्जा, मुकेश झंझरवाला, अजय पाल, सुजीत-सभी मंच सहयोग, चन्दन सिंह-ध्वनि संयोजन, धनरतन यादव, रोली दीक्षित-सहायक निर्देशक, ज्योति सिंह, रोली दीक्षित-नृत्य संयोजन, पद्मश्री डॉ. मनुशर्मा-उपन्यासकार, रंगश्री मोतीलाल गुप्ता-आलेख, गीत एवं निर्देशन में इन सभी की भूमिका महत्‍वपूर्ण होगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5711


सबरंग