MENU

बसपा नेता भाई मेराज के घर पुलिस ने मारा छापा



 08/Sep/20

फर्जी तरीके से पिस्टल का लाइसेंस रिनुअल कराने का है मामला

फर्जी तरीके से पिस्टल का लाइसेंस रिनुअल कराने के मामले में अशोक विहार कालोनी फेज-1 निवासी मेराज अहमद खान के घर सोमवार को जैतपुरा पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर पूरे घर की ली तलाशी, लेकिन मेराज अहमद मौके पर नहीं मिले। ज्ञात हो कि जैतपुरा थाने में शनिवार देर रात मेराज अहमद के खिलाफ़ धारा 419,420,467,468,470,471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई जैतपुरा इंस्पेक्टर की तहरीर के आधार पर की गई है। इंस्पेक्टर जैतपुरा शशिभूषण राय ने बताया कि मेराज अहमद खान कागजात, थाने की फर्जी मुहर लगाकर और इंस्पेक्टर का फर्जी दस्तखत कर अपनी पिस्टल के लाइसेंस का नवीनीकरण करा लिया था। जिला प्रशासन से चिट्ठी आई तो पता लगा कि मेराज के नाम से किसी भी असलहे के लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए प्रार्थना पत्र जैतपुरा थाना नहीं आया था। जांच में मेराज का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ तो उसके खिलाफ जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है, और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2365


सबरंग