MENU

सिक्‍का एंटरटेनमेंट के फैशन शो में आंचल को मिस दुर्गेश को मिला मिस्‍टर काशी का खिताब



 27/Jan/21

प्रति वर्ष की भांति सिक्‍का एंटरटेनमेंट के बैनर तले आयोजित मिस और मिस्‍टर स्‍टार ऑफ काशी सीजन 4 का फाइनल शो 26 जनवरी को मलदहिया स्थित इंटरनेशनल होटल में सम्‍पन हुआकोरोना महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा बताए गए सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए इस प्रतियोगिता सफल आयोजन हुआ।

घंण्‍टों चले कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपने हुस्‍न का जलवा विखेरा।

कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह व समाजसेवी संजय सिंह रघुवंशी, श्रीमती सुमन सिंह डायरेक्‍टर जय हिंद पब्लिक स्‍कूल शामिल रही।

प्रतियोगिता में निर्णयक मंडल शाकिब भारत, भोजपुरी अभिनेता मदन मोहन एवं मिस्‍टर समीर खान रहे।

प्रतियोगिता में मिस काशी आंचल व मिस्‍टर काशी दुर्गेश रहे । लड़को में फर्स्‍ट रनरअप मिस्‍टर एहसान और लड़कियों में फर्स्‍ट रनरअप ज्‍यो‍ती रही। इसी प्रकार सेकेंड रनअप मिस्‍टर प्रियांशू व सेकेंड रनअप मिस श्रुति रही। अन्‍य प्रतिभागियों में लड़कों में मॉडल ऑफ द ईयर यशदीप और लड़कियों में मॉडल ऑफ द ईयर प्रियाशी, टाइटल विनर दिव्‍यांश, अमन, विशाल, हिमांशु, आयुष और लड़कियों में टाइटल विनर खुशबू, पूजा, निष्‍ठा, मुस्‍कान, अनिता रहीं। प्रतियोगिता का संचालन सलमान खुर्शीद ने किया।

सिक्‍का एंटरटेनमेनट के प्रमुख सलमान खुर्शीद ने फैशन शो के मिडिया पार्टन क्‍लाउन टाइम्‍स के प्रधान संपादक अशोक कुमार मिश्र को विशेष कवरेज के लिए आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में हर्षित राज तिवारी, किशन सिंह, सौम्‍या सिंह, रिद्धिमा सिंह, मुकेश गौतम,काजल सिंह, अभिनिता, अलंकृता आदि का प्रमुख योगदान रहा ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2279


सबरंग