Severity: Warning
Message: fopen(/var/cpanel/php/sessions/ea-php80/ci_session399bf46f9fd1047a9571b221e99e3a80d2d9017a): Failed to open stream: No space left on device
Filename: drivers/Session_files_driver.php
Line Number: 177
Backtrace:
File: /home/theyatra/public_html/clowntimes.co.in/index.php
Line: 315
Function: require_once
Severity: Warning
Message: session_start(): Failed to read session data: user (path: /var/cpanel/php/sessions/ea-php80)
Filename: Session/Session.php
Line Number: 137
Backtrace:
File: /home/theyatra/public_html/clowntimes.co.in/index.php
Line: 315
Function: require_once
INDIA गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी चंदौली लोकसभा क्षेत्र पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह को बनाये जाने पर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा बधाई दिया गया। चंदौली लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह को उनके आवास पर महानगर अध्यक्ष कांग्रेस राघवेंद्र चौबे के अगुवाई में कांग्रेसजनों ने भेंट कर सम्मानित किया उन्हें मजबूती से चुनाव लड़ने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित किया।
महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि किसान, नारी, श्रमिक, भागीदारी और युवा को न्याय दिलाने के लिए अब समाजवादी पार्टी भी हमारे साथ इस न्याय युद्ध में शामिल हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में औपचारिक गठबंधन हो गया है हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे व जनविरोधी ताकत को मिलकर हराएंगे। ऐसे में वाराणसी के निवासी पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह जो पुराने राजनीतिज्ञ है अनुभवी है विधायक व मंत्री के दायित्वों का निर्वहन कर चुके है ऐसे में समाजवादी पार्टी द्वारा इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह को बनाया है यह हर्ष का विषय है उसी कड़ी में आज हम कांग्रेसजन उनके निवास स्थान जाकर उनका सम्मान करते हुए शिष्टाचार भेंट किया।साथ ही हम सबने यह संदेश दे दिया है की हमलोग एकजुटता के साथ पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे। जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA
उक्त मौके पर पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह कांग्रेसजनों का आभार व्यक्त करते हुए पूर्ण सहयोग की अपील किये।
उक्त मौके पर महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू ,किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिलीप चौबे, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस मयंक चौबे, महानगर महा सचिव रोहित दुबे, पीयूष श्रीवास्तव, महेश चौबे, परवेज खान, विनीत चौबे, अनुज यादव, दीपक मिश्रा, अनिल कुमार समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।