15 से अधिक स्कूलों के प्रतिभाशाली बैंडों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जो दर्शाता है कि बैंड कला में स्कूलों की सक्रियता और प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।
सनबीम स्कूल सारनाथ ने 2024 की राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता के जिला स्तरीय कार्यक्रम को शानदार ढंग से सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस आयोजन में 15 से अधिक स्कूलों के बैंडों ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसने दर्शकों और जजों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह प्रतियोगिता न केवल बैंड कला की विविधता को उजागर करने में सफल रही, बल्कि विभिन्न स्कूलों की संगीत प्रतिभा को भी सराहा।
कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि डॉ.अशोक कुमार सिंह, अध्यक्ष-यूपी एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब और सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के प्रमुख सदस्य-चेयरपर्सन डॉ. दीपक मधोक, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती भारती मधोक, डायरेक्टर श्रीमती अमृता बर्मन, और ऑनरेरी डायरेक्टर हर्ष मधोक ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर को विशेष बना दिया।
ज़िला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी, अवध किशोर सिंह ने पुरस्कार वितरण के दौरान सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस की विशेष सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मंच बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उनके आत्म-संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम जिला नोडल अधिकारी बैंड प्रतियोगिता 2024 विनोद कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के अंत में, सनबीम स्कूल सारनाथ की प्रधानाचार्या, श्रीमती तनुजा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। अपने संबोधन में श्रीमती तनुजा सिंह ने सभी प्रतिभागी स्कूलों, प्रदर्शनकारियों, अतिथियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने प्रतियोगिता को यादगार और सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
प्रतियोगिता के परिणाम निम्नलिखित रहे:
ब्रास बैंड:
प्रथम-सनबीम स्कूल, सारनाथ
द्वितीय-सनबीम स्कूल, लहरतारा
तृतीय-सनबीम स्कूल, अन्नपूर्णा और संत अतुलानंद स्कूल (साझा)
बैगपाइप गर्ल्स:
प्रथम-सनबीम स्कूल, वरुणा
द्वितीय-संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल
बैगपाइप बॉयज़:
प्रथम-सनबीम स्कूल, वरुणा
द्वितीय-सनबीम स्कूल, भगवानपुर
तृतीय-सनबीम स्कूल, लहरतारा