MENU

भारतीय किसान संघ चन्‍दौली के नए संघ का हुआ गठन



 11/Nov/24

आज खण्ड बरहनी, चन्दौली में भारतीय किसान संघ का गठन जिला मंत्री विवेक पाण्डेय की देख रेख में संपन्न हुआ। जिसमें हरिशंकर तिवारी को अध्यक्ष एवम् बृजेश कुमार पाण्डेय को मंत्री के साथ साथ सभी दायित्वों के लिए खण्ड कार्यकारिणीयो का गठन पूर्ण हुआ।

नव नियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि किसान के हित में जिला प्रशाशन से बात कर किसान से संबंधित समस्यायों का निराकरण कराया जायेगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9154


सबरंग