चंदौली। जनपद में आयोजित माता काली व हनुमान जी के मूर्ति के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पांच-दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है जिसके यज्ञाधीश जगतगुरु स्वामी मधुसुदनाचार्य के दिशा-निर्देश में किया जा रहा है, जिसमें बिना माचिस से लकड़ी के घर्षण से अग्नि प्रकट किया गया।
वहीं दिन में यज्ञ नारायण का पुजन व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा है और सायं काल 7 बजे से देवी भागवत कथा स्वामी मधुसुदनाचार्य महाराज के द्वारा श्रवण कराया जा रहा है।