MENU

सम्मान समारोह मे मेधावी छात्र-छात्राओं को विधायक सुशील सिंह ने किया सम्मानित



 11/May/25

चंदौली। नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा विद्यालय में शनिवार को बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के मेधावी छात्र- छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि सुशील सिंह विधायक थे।  उन्होंने कहा कि शिक्षा का लक्ष्य केवल अच्छी नौकरी पाना नहीं है बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में योगदान करना है। कहे कि प्रतिभाओ के सम्मान से बच्चो को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और कहे कि आप लोग आगे भी इसी तरह श्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहें और छात्र व छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किये विद्यालय परिवार की तरफ से 20 छात्राओं का सम्मान किया गया जिसमें इंटरमीडिएट में अंशिका कुमारी गुप्ता 87%,मुरारी कुमार 85% व तनु कुमारी 83% औऱ हाई स्कूल में आंचल मौर्य 91%, जयकरण प्रसाद 90% व शशीकांत मौर्य 88% मदन सिंह उपाध्यक्ष प्रबंध समिति,अनिल कुमार सिंह प्रधानाचार्य, प्रियांशु सिंह लबी, रजनीश कुमार राय प्रवक्ता, सुनील यादव, प्रदीप सिंह, सतेंद्र गुप्ता, अतुल कुमार आदि अध्यापकगण उपस्थित थे।
 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7829


सबरंग