MENU

मुगलसराय विधानसभा से AIMIM प्रत्याशी आबिद अली ने किया नामांकन



 18/Feb/22

आखरी चरण 7 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त हो गई, जिले के मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा, चकिया (सुरक्षित), विधानसभा सीटो से 59 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। आपको बता दें कि 380 विधानसभा मुगलसराय से एआईएमआईएम द्वारा घोषित प्रत्याशी आबिद अली ने अपने लाव लश्कर के साथ नामांकन स्थल पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किये। आबिद अली ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'कुछ साल पहले हम सोच भी नहीं सकते थे कि हमें ऐसे हालात में एकत्र होना पड़ेगा। आज हमें देशभक्ति की नई परिभाषा सिखायी जा रही है। जाति-धर्म के आधार पर लोगों के बीच भेदभाव किया जा रहा है। संविधान बचाने का चुनाव है, भाईचारा बचाने का चुनाव है, बाबा साहब ने संविधान दिया, जिससे देश चल रहा है। लोकतंत्र के साथ संविधान बचाना होगा, देश चलाने के लिए संविधान को सबसे पवित्र ग्रंथ माना जाता है ,संविधान बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

नामांकन के दौरान जिलाध्यक्ष हाजी शेख इलियास, जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सुनील सिंह, विधानसभा अध्यक्ष इरफान अहमद, यूथ जिला अध्यक्ष, नजीम अकबर खान, वसीम अहमद कादरी, संजय सिंह, अलाउद्दीन, फैसल अहमद, निजामुद्दीन (गुड्डू) अबुशाहमा, मुजीबुद्दीन, अम्मान सिद्दीकी, लोग उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6204


सबरंग