MENU

लोकतंत्र व संविधान बचाने के लिए गठबंधन समय की मांग



 20/Sep/22

 राष्ट्रीय कृषक दल के कार्यालय विश्वनाथ चौराहा बिछिया में हुई बैठक में राष्ट्रीय कृषक दल, समानता दल, राष्ट्र उदय पार्टी, किसान किसान न्याय मोर्चा आदि संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र और संविधान खतरे में है, मौजूदा सरकार अपने तानाशाही रवैया के कारण सब का दमन कर रही है और मनमाने निर्णय ले रही है। सांप्रदायिक विद्वेष की भावना से एक खास समुदाय को प्रताड़ित किया जा रहा है। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अगले महीने 12, 13  तारीख को सारनाथ में एक बड़ा विपक्षी एकता सम्मेलन होगा, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी भाग लेंगे। इस सम्मेलन के पहले संत रविदास मंदिर राजघाट से सारनाथ तक एक सद्भावना यात्रा भी निकाली जाएगी, जिसकी तैयारी के लिए लोगों को जिम्मेदारी दी जा रही है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय कृषक दल के नेता महेंद्र प्रसाद यादव (एडवोकेट) ने कहा कि अब समय आ गया है कि समान विचारधारा वाले राजनैतिक ही नहीं सामाजिक संगठन भी एकजुट हो जिसे संविधान की रक्षा की जा सके। किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष शमीम मिल्की ने कहा कि हम लोग राहुल गांधी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करते हैं और लोगों से अपील करते हैं कि इस यात्रा को लोग अपने-अपने जिलों में भी निकालें। इस अवसर पर इंद्रजीत शर्मा, प्रोफेसर शिवराम चौहान, संकट्ठा  गिरी, सुशील यादव, वीर बहादुर मौर्य , लक्ष्मण चौहान, अकरम अली, गुरु पुराण पटेल ,अंजू चौहान आदि लोगो ने विचार किया अध्यक्षता कृष्णकांत यादव व संचालन केदार यादव ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6878


सबरंग