MENU

सेंट अलहनीफ एजुकेशनल सेंटर ने सीबीएससी परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी छात्र - छात्राओं को किया सम्मानित



 16/May/23

चन्दौली, पड़ाव। सेंट अलहनीफ एजुकेशनल सेंटर, सेमरा चंदौली के प्रांगण में शनिवार को सीबीएससी परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा 12 में  साकिब शरीफ 90.8 प्रतिशत पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किए। साथ ही साथ आदर्श जायसवाल 85.6 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर तथा प्रांजलि सिंह 84.2 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहे। चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः शमा परवीन 83.2 प्रतिशत तथा  अरकम जाहिद व अयान खान 82 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहे।

इसी प्रकार सीबीएससी परिणाम कक्षा 10 में सुहानी कुमारी 95.4 प्रतिशत पाकर प्रथम स्थान प्राप्त की । द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर क्रमशः मोहम्मद जैद 92.8 प्रतिशत तथा अंकिता कुमारी 92.5 प्रतिशत प्राप्त किए। इसके अलावा मोहम्मद आसिफ अंसारी 91.2 प्रतिशत चतुर्थ स्थान तथा श्रेयांश सेठ 91 प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर रही।

विषयवार प्राप्तांक में उर्दू में मरियम सबा ने 100 में 100 अंक प्राप्त किए तथा फातिमा मुस्तफा ने 100 में 99 अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। इसके अलावा आदर्श जायसवाल ने कक्षा 12 कंप्यूटर विषय 100 में से 96 अंक प्राप्त किए।उसी तरह उम्मे कुलसुम ने फिजिकल एजुकेशन में 94 अंक प्राप्त किए तथा साकिब खान ने भौतिक विज्ञान में 92 अंक प्राप्त किए।

उक्त अवसर पर विद्यालय समूह के प्रबंधक हाजी वसीम अहमद स्कूल, प्रिंसिपल कृष्ण दत्त त्रिपाठी, अमित सिन्हा तथा अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।

अलहनीफ ग्रुप के प्रबंधक हाजी वसीम अहमद ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे। स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्ण दत्त त्रिपाठी ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि हम प्रतियोगिता से नहीं बल्कि प्रतियोगिता हम से भयभीत हो, ऐसी क्षमता तथा योग्यता अपने अंदर लाएं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7722


सबरंग