MENU

खेल भारतीय युवाओं की पहचान है : सूर्यमुनि तिवारी



 27/Mar/23

चन्दौली। खेल भारतीय युवाओं की पहचान है भारत युवाओं का देश है अतः देश के युवाओं को सक्रिय एवं सकारात्मक राह पर अग्रसर करने हेतु भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित करके उन्हें उत्साहित करने का काम किया जा रहा है। खेल केवल मनोरंजन का स्रोत ही नहीं अपितु यह शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास का द्योतक।भारत सरकार ने खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत लड़कियों को भी खेल में आगे बढ़ने का अवसर दिया। उक्त वक्तव्य भाजपा नेता एवं यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सूर्यमुनि तिवारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा। रविवार को यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बबुरी चंदौली में जिला स्तरीय स्पोर्ट मीट कार्यक्रम 2023 का आयोजन नेहरू युवा केंद्र चंदौली उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित किया गया। चंदौली जिले के सभी ब्लॉक के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें कबड्डी, वालीबाल तथा दौड़ इत्यादि प्रतियोगिता कराए गए। बालिका वर्ग कबड्डी में सकलडीहा टीम ने चंदौली टीम को हराया। वॉलीबॉल में चंदौली ब्लॉक से बबुरी की टीम एवं सहाबगंज ब्लॉक से रामपुर की टीम रही। रामपुर की टीम ने बबुरी टीम को हराकर विजयी रहे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया एवं उन्हें मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में हरिहर प्रसाद, विश्राम शर्मा, अभिषेक कुमार, राजू राव, कमलेश सिंह, संतोष सिंह, रविंद्र त्रिपाठी, एचके पांडे, अखिलेश तिवारी, मोहम्मद अली, शमशेर अंसारी, वैभव इत्यादि लोग मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1887


सबरंग