MENU

संगीत परिषद ने किया 'सप्तक' के वार्षिकोत्सव का मनोहारी आयोजन

दिनेश मिश्र

 22/Jul/19

संगीत परिषद काशी के तत्वावधान में संचालित सप्तक के दशम वार्षिकोत्सव का आयोजन 21 जुलाई 2019 को रविंद्रपुरी स्थित शाह प्रेक्षागृह में हुआ। श्रावण मास के उपलक्ष्य में प्रथम प्रस्तुति शिव वंदना से हुई। डॉ. स्मिता भटनागर ने एकल तबला वादन की जबर्दस्त प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। श्रीमती सुनीता अग्रवाल ने पारंपरिक कजरी की कुशल प्रस्तुति का लोगों ने तालियों से स्वागत किया। राग माला के अंतर्गत सभी महिलाओं ने राग बहार में तराना एवं झूला गायन प्रस्तुत किया। हारमोनियम पर मनोहर कृष्ण श्रीवास्तव व तबले पर श्री ललित कुमार एवं डॉ.स्मिता भटनागर थी। सप्तक की सभी महिलाओं ने विदुषी सुचारिता गुप्ता जी के कुशल निर्देशन में मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का समापन सप्तक की निर्देशिका श्रीमती सुचारिता गुप्ता जी के मनोहारी गायन से हुआ पूरा। पूरा प्रेक्षागृह श्रोताओं से भरा हुआ था। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शबनम खातून एवं स्वागत परिषद के अध्यक्ष डॉ. रविंद्र शाह ने किया। स्वागत भाषण तथा धन्यवाद भोलानाथ बरनवाल जी ने किया।

संयोजन कर्ताओं में श्री विनोद अग्निहोत्री (सचिव) एवं श्री रामकुमार माहेश्वरी (कोषाध्यक्ष) का योगदान उल्लेखनीय रहा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7777


सबरंग