MENU

अंतर्राष्ट्रीय 9वें योग दिवस पर विधायक रमेश जायसवाल व भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी सहित तमाम लोगों ने किया योग



 21/Jun/23

योग दिवस के अवसर पर कस्बा स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय 9वें  योग दिवस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल व विशिष्ठ अतिथि भाजपा नेता सुर्यमुनी तिवारी ने विद्यालय के परिसर में नवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी योग किया। विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल संबोधित करते हुए कहा कि योग न केवल शारीरिक विकार बल्कि मानसिक विकार को भी दूर करता है प्रतिदिन योग करने से हम परिवर्तित वातावरण के प्रभाव से भी बचते हैं। योग हमारे शरीर में सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है योग के निरंतर प्रयोग से प्रदूषित वातावरण तथा विचार भी दूर होते हैं।

इस मौके भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने  करें योग रहे निरोग का नारा बुलंद करते हुए हर किसी को इस बात के लिए प्रेरित किया कि वह अपने दिनचर्या में सुबह या शाम किसी समय योग करने के लिए थोड़ा सा समय अवश्य निकालें, ताकि वह खुद अपने स्वास्थ्य को बेहतर रख सके,योग से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है योग का अर्थ है जोड़ना जो हमारे शारीरिक एवं मानसिक ऊर्जा को जोड़कर हमें एक विशेष ऊर्जा प्रदान करता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है योग के निरंतर प्रयोग से भारत एक बार पुनः विश्व गुरु के पथ पर अग्रसर होगा ।

योग शिक्षक अद्वितीय कुमार एवं अर्चना कुमारी ने विभिन्न प्रकार के योग जैसे सूक्ष्म व्यायाम के अलावा ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, शवआसन, प्राणायाम, कपालभाती, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, शीतली, ध्यान योग इत्यादि का अभ्यास कराते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाले।

इस दौरान विद्यालय  प्रधानाचार्य  अरविन्द कुमार मिश्रा, राम लखन, कैलाश, अजीत, नीलम, सुमारू, हरिद्वार, राजन, संजय, रवि, अमरीश, नारायण, शिवजी, विजय, नारायण, महेश, पुष्पांजलि, सुभाष, कमइंदर सिंह, रितेश, अखिलेश तिवारी, शमशेर अहमद, आरएन त्रिपाठी इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पतंजलि जिला संगठन मंत्री बृजेश कुमार ने तथा धन्यवाद ज्ञापन पतंजलि योग समिति  के अध्यक्ष हीरालाल मौर्य ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1241


सबरंग