MENU

आईजी ने चन्दौली में अधिकारी संग की गई बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश



 13/Dec/22

पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी, परिक्षेत्र वाराणसी के. सत्यनारायण द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण कानून व्यवस्था एवं आगामी नगरीय निकाय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस कार्यालय चन्दौली में समस्त अधिकारी गण के साथ समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान आगामी नगरीय निकाय चुनाव व अन्य त्योहारों/कार्यक्रमों को सकुशल शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने पर चर्चा की गई तथा समस्त तैयारियों को तय समय में पूर्ण करने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। गम्भीर अपराधों में शीघ्र शेष कार्यवाहियां पूर्ण करते हुए विवेचना निस्तारण किये जाने का निर्देश दिया गया। अनावरण हेतु शेष अपराधों के शीघ्र अनावरण हेतु कार्य योजना बनाकर कार्यवाही किये जाने एवं वाछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये। जनपद व थाना स्तर पर टाॅप 10 अपराधियों को चयनित कर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने, जमानत पर बाहर आए अपराधियों की लगातार निगरानी करने, बूथों का शत-प्रतिशत निरीक्षण करने, क्षेत्रांतर्गत आने वाले शस्त्रधारकों से शस्त्रों को जमा कराने, अवैध मादक पदार्थों के निर्माण व बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने तथा इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने, जनपदीय व प्रांतीय सीमा पर लगातार चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। विवेचना की समीक्षा एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित क्षेत्राधिकारीगण को निर्देशित किया गया। जनपद में अपराध नियंत्रण के बाबत प्रभावी फुट पेट्रोलिंग, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग, बैंक चेकिंग, रात्रि गश्त हेतु निर्देश दिये गये। थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनने, शौम्य व्यवहार करने तथा शिकायत/समस्या का समाधान अविलम्ब करने हेतु निर्देशित किया गया। थानों पर संचालित महिला हेल्प डेस्क पर 24 घंटे महिला आरक्षी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें तथा थाने पर आने वाली प्रत्येक महिलाओं के समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराने हेतु निर्देशित किया गया। शासन व मुख्यालय स्तर पर परिपत्रों के माध्यम से निर्गत निर्देशों पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा थाना कोतवाली चन्दौली परिसर एवं कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन कर त्रुटियों/कमियों को अविलंब दुरुस्त करने/कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक चन्दौली, अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली व आपरेशन, सभी क्षेत्राधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी/प्रभारी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1918


सबरंग