MENU

आवास योजना के लाभार्थियों को विधानसभा प्रभारी सूर्यमुनी तिवारी ने सौंपी चाभी खिल उठे चेहरे



 15/Nov/22

विकास खण्ड सकलडीहा सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व चाभी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी सूर्यमुनी तिवारी रहे । कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। विकास खण्ड सकलडीहा के अमावल व संघती में विधानसभा प्रभारी सूर्यमुनी तिवारी ने आवास योजना के लाभार्थियों का गृह प्रवेश कराया ।

इस मौके पर विधानसभा प्रभारी सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश में योगी सरकार ने हर तबके वर्ग को लाभवंतीत करने का का काम किया है सरकार के प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, उज्जवला गैस योजना, हर घर जल नल योजना एवं अन्य लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस को मिल रहा है इस दौरान श्री तिवारी ने सरकार की लोककल्याणकारी उपलब्धियों को गिनाया ।

इस दौरान विधानसभा प्रभारी सूर्यमुनी तिवारी ने आवास योजना के बीस लाभार्थियों को चाभी व स्वीकृति पत्र वितरण किया ।

इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार पाण्डेय, दुर्गेश सिंह, जयप्रकाश चौहान, विजय गुप्ता,विजय कुमार,मंजू सेठ, गुलाब मौर्या, संजय यादव,अनिल चौहान, बलवंत चौहान, सौरभ सिंह, लायन सिंह, मोनू पाण्डेय, संगीता देवी,मंजू देवी एवं इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9258


सबरंग