MENU

चंदौली के दघिवल चौहान ने सिडनी ऑस्ट्रेलिया में दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर देश का बढ़ाया गौरव



 18/Mar/23

दघिवल चौहान ने सिडनी ऑस्ट्रेलिया में दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया। ग्राम केराडीह शहाबगंज चकिया  चंदौली निवासी दघिवल चौहान ने अंतरराष्ट्रीय ऑस्ट्रेलियन मास्टर अथलेटिक्स प्रतियोगिता जो की सिडनी ओलंपिक पार्क एथलेटिक सेंटर ऑस्ट्रेलिया में 10 मार्च से 13 मार्च 2023 को आयोजित हुई थी उसमें भारतवर्ष के तरफ से दघिवल चौहान ने 1500 मी० और 5000 मी० पैदल चाल में स्वर्ण पदक और पोल वाल्ट में रजत पदक प्राप्त किए 55 से 60 वर्ष आयु वर्ग में  सफलता पर 100 वर्षीय 95 से 100 वर्ष आयु वर्ग के भाला फेंक के राष्ट्रीय चैंपियन सत्यनारायण सिंह दादा ने 18 मार्च 2023 को सम्मानित किए इस अवसर पर नन्हे सिंह अध्यक्ष मास्टर एथलेटिक्स संघ उत्तर प्रदेश माला पहनाकर अंगवस्त्रम के साथ अपने आवास पर सम्मानित किए।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5159


सबरंग