चंदौली। उत्तर प्रदेश किसान न्याय मोर्चा के कैंप कार्यालय विश्वनाथ चौराहा बिछिया में पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए किसान न्याय मोर्चा के उपाध्यक्ष शमीम अहमद मिल्की ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने किसानों की मालगुजारी सिंचाई का पनकट तथा नगर पालिकाओं की चुंगी समाप्त करके जनहित में एक बड़ा कदम उठाया था जिसे भुलाया नहीं जा सकता।इस अवसर पर राष्ट्रीय कृषक दल के नेता महेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि जब तक धरती पर किसान मजदूर रहेंगे तब तक मुलायम सिंह यादव को सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने जो शासिक कदम अपने जीवन काल में उठाया वह सदियों तक याद किया जाएगा व अपनी पार्टी के प्रोफेसर शिवराम सिंह चौहान ने कहा कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने लाखों अध्यापकों को काम दिया जो आज भी अध्यापन कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने शिक्षा जगत के लिए अनेक सराहनी कार्य किये जिसका लाभ आज भी जनमानस्व को मिल रहा है। इस अवसर पर कृष्णकांत यादव, धर्मदेव कुशवाहा, रोहित यदुवंशी, बैजनाथ यादव, हीरावती देवी आज ने विचार व्यक्त किया। संचालन सुशील यादव ने किया।