MENU

छात्राओं को नर्सिंग कोर्स के महत्वता की दी गई जानकारी



 28/Nov/23

चंदौली जिले में नर्सिंग कोर्स की जागरूकता को अग्रसारित करते हुए मंगलवार को यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट द्वारा दुर्गा इंटर कॉलेज, गौरी बबुरी, चंदौली में स्कूल के  प्रिंसिपल सुनील कुमार पाल के सहयोग से करियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 11वीं तथा 12वीं के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। नर्सिंग कोर्स के महत्वता एवं नर्सिंग कोर्स करने के बाद उनके करियर स्कोप को पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से चलचित्र द्वारा समझाया गया। छात्रों ने नर्सिंग कोर्स एवं नर्सिंग में करियर स्कोप से संबंधित अनेक प्रश्न पूछे, जिनके उत्तर काउंसलिंग प्रभारी माधुरी विश्वास, नर्सिंग ट्यूटर विकास यादव, नर्सिंग ट्यूटर जूली कुमारी और नर्सिंग ट्यूटर अंजनी कुमारी द्वारा विस्तारपूर्वक दिए गए एवं छात्रों को पूर्ण जानकारी दी गयी कि किस प्रकार वे नर्सिंग कोर्स को चुन कर अपना भविष्य उज्जवल बना सकते है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7789


सबरंग