MENU

तेज रफ़्तार अनियंत्रित डम्पर से घायल बच्चे के पिता ने रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन से लगाई मदद की गुहार



 19/Jul/24

घटना तीन दिन पहले कि है, सोमवार को दोपहर लगभग 12:45 बजे रंजित यादव कक्षा 6 का विधार्थी, दोपहर लगभग 12:45 पर सिन्धीताली स्थित अध्विक एकेडमी स्कूल से छु‌ट्टी होने पर अपनी साइकिल से घर आ रहा था तभी एक मिटटी लदी तेज रफ़्तार अनियंत्रित डम्पर (MP66H2098), घर से लगभग मात्र 600 मीटर दूर जिवधिपुर में बच्चे को धक्का मार दिया और बच्चे के दाहिने पैर के ऊपर एक पहिया चढ़ाकर फरार होने लगा परन्तु क्षेत्र के लोगों ने उस डम्पर को पकड़ कर रामनगर औ‌द्योगिक क्षेत्र फेज-2 स्थित जफरपुर पुलिस चौकी को सुपुर्द कर दिया, और पिता द्वारा सुचना मिलने पर बच्चे को लेकर तत्काल गोदना मोड़ स्थित रमादेवी फ्रैक्चर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहा अभी भी उसका इलाज चल रहा है।

रामनगर आद्योगिक एसोसिएशन  के अध्यक्ष देव भट्टाचार्या ने बताया कि इस घटना कि शिकायत लेकर बच्चे के पिता संतोष यादव ग्राम- जीवधीपुर, पोस्ट-बसंतनगर, चंदौली  के द्वारा मोबाइल नंबर-765203XXXX से एसोसिएशन को प्रतिवेदन प्राप्त हुआ, बच्चे के पिता के अनुसार घटना को आज तीन दिन बीत जाने के उपरांत भी पुलिस द्वारा अभी तक उस डम्पर के खिलाफ कोई भी मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है और न ही कोई पुलिस विभाग से बच्चे को हॉस्पिटल में देखने गया। पिता ने बताया कि बच्चे की हालत बहुत अच्छी नहीं है व उनकी आर्थिक स्थिति भी बहुत कमजोर है, पिता के अनुसार उनके नाम से कोई भी संपत्ति या खेती की जमीन आदि भी नहीं है, और संयोग से न ही आयुष्मान कार्ड है।

उक्त सुचना प्राप्त होने के पश्चात रामनगर आद्योगिक एसोसिएशन द्वारा जिलाधिकारी को इसकी शिकायत करते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की गयी जिससे उस गरीब बच्चे का सम्पूर्ण इलाज हो सके और इलाज के आभाव में उसका पैर ख़राब न हो।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6802


सबरंग