MENU

दीवार गिरने की घटना में मृत परिजनों को भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने दिया हर संभव मदद का भरोसा



 08/Oct/22

विगत दिनों चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के प्रभुपुर गांव में  पुरानी नीव की ईंट निकालने के दौरान पड़ोसी की दीवार गिरने से अमलाई गांव के तीन मजदूरों की दब कर दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना की सूचना प्राप्त होने के बाद भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी अमिलाई गांव पहुंचकर घटना में मृतक तीन मजदूरों के परिजनों से मिलकर परिजनों को ढाढस बधाया  ।

भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि यह घटना दुखद घटना है मैं मृतक मजदूरों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं । उत्तर प्रदेश में ऐसी घटनाओं के प्रति भाजपा सरकार संवेदनशील है जहा भी ऐसी घटनाएं हो रही है सरकार पूरी तत्तपरता ईमानदारी  से  पीड़ित परिजनों के मदद का काम कर रही है हम सब पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर संभव मदद करेगे ।इस घटना में जो भी लाभ परिजनों को मिलने वाला है उसके लिए जिला प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है ।
इस मौके पर दिनेश मिश्रा, डॉ. शंभुनाथ,विनय,गिरजेश
,संतोष एवं इत्यादि लोग रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3249


सबरंग