MENU

देवरिया नरसंहार में मारे गए लोगो के लिए चंदौली में हुआ श्रध्दांजलि सभा का आयोजन



 05/Oct/23

आज चंदौली स्थित राम जानकी मंदिर पर विगत दिनों देवरिया जनपद  के फत्तेपुर निवासी सत्यप्रकाश दुबे व उनके परिजनों की किसी एक समुदाय जो अपराधी किस्म का था उसके हत्या हो गई उनकी याद व आत्मा की शांति के लिए  श्रध्दांजली सभा का आयोजन किया गया व देवरिया नरसंहार में मारे गए लोगो को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया व दो मिनट का मौन रखकर श्रध्दांजली अर्पित किया गया।
इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि सर्व समाज ऐसे कृत्य को कभी बरदास नही करेगा हम सभी सर्व समाज के लोग स्व० सत्यप्रकाश दुबे के परिजनों के साथ कदम से कदम और कंधा से कंधा मिलाकर खड़े हैं । दुबे परिवार को चंदौली का प्रतिनिधी मण्डल हर तरह आर्थिक व मानसिक रूप से मदद को तैयार है ।
आगामी 8 अक्टूबर 2023 को जनपद चंदौली से देवरिया दुबे परिवार से मिलने व वहां आयोजित श्रध्दांजली सभा में एक प्रतिनिधी मण्डल सैकड़ों की संख्या में देवरिया कार्यक्रम में शामिल होगा ।

इस दौरान  भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, डॉ के. एन पाण्डेय, संजय पाण्डेय, अजीत पाठक, शैलेंद्र पाण्डेय कवि, अलख तिवारी, विनय तिवारी, बृजेश तिवारी, कुंज बिहारी पाण्डेय, विजय कुमार सिंह, श्रीराम द्विवेदी, अभिषेक मिश्रा, दीपक गुप्ता, अश्वनी मिश्रा सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3961


सबरंग