MENU

नर्सिंग सेवा से बढ़कर दूसरा कोई सेवा नहीं है : अपर जिला जज ज्ञान प्रकाश शुक्ला



 17/Feb/24

क्षेत्र के झांसी स्थित यथार्थ नर्सिंग कालेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में शनिवार को लैंप लाइटिंग एंड ओट टेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर जिला जज ज्ञान प्रकाश शुक्ला, विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वाई के राय के साथ ही जिला शासकीय अधिवक्ता शशि शंकर सिंह और डायरेक्टर डॉ. धनंजय सिंह, व डॉ. शुभम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बीएससी नर्सिंग की छात्रा ममता कुमारी ने शिव स्तुति व डेजी कुमारी ने गणेश वंदना अद्वितीय प्रस्तुति की। 

इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि नर्सिंग सेवा से बढ़कर दूसरा कोई सेवा नहीं है। इसमें मरीजों की सेवा करके जो आत्म संतुष्टि मिलती है। उसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। सीएमओ ने कहा कि नर्सिंग का क्षेत्र बड़े भाग्यशाली लोगो को मिलता है। बेड पर पड़े मरीजों की प्यार और दुलार से देखरेख कर देने से ही उसका आधा दुख दूर हो जाता है। कालेज के डायरेक्टर डॉ. धनंजय सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार अब नर्सिंग को बढ़ावा देने को लेकर हर स्तर से प्रयासरत है। इससे इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की संभावना ज्यादा हो गई है। इस मौके पर अपर शासकीय अधिवक्ता आरपी पांडेय,  प्रिंसिपल डॉ जेनेट जे, वाईस प्रिंसिपल डॉ. खुशबू यादव, प्रोफ़ेसर वर्तिका सिंह, अमन कुमार सिंह, रवि कुमार, शालिनी श्रीवास्तव, रिंकू मौर्य, नीलम यादव, अनुराधा प्रजापति, वंदना पाठक, प्रियंका दूबे, अर्चना राज, पल्लवी यादव, रीता पाल, पूजा गुप्ता, आरती चौहान, विकास यादव, अभिषेक पांडेय, इंदू पाल, रीतू देवी, प्रीति गुप्ता, स्नेहा, अंशिका, ज्योति आदि मौजूद रहीं।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3213


सबरंग