MENU

बीएफएफ के फैशन शो में मिस आयुषी, मिस्टर आदिल व मिसेज रितु रागिनी को मिला खिताब



 11/Nov/20

वाराणसी के सुंदरपुर स्थित होटल उदया पैलेस में 10 नवम्बर को बीएफएफ के बैनर तले आयोजित फैशन शो में मिस्टर, मिस व मिसेज बनारस के आयोजन में प्रतिभागियों ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा। प्रतियोगिता में आयुषी जायसवाल मिस, आदिल खान मिस्टर तथा सोनभद्र की रितु सोनी एवम् रागिनी सिंह को मिसेज के खिताब से नवाजा गया।
फैशन शो में सभी प्रतिभगियों ने निर्णायक मण्‍डल के सामने अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया । इस आयोजन का मुख्य उ्देश्य प्रतिभागियों में आत्मविश्वास के साथ ही समाज एवम् परिस्थितियों के बीच अपना सर्वोच्च प्रदर्शन कर के लिए उन्‍हें प्रशिक्षित किया गया ।
कार्यक्रम का कुशल संचालन रूबी राय, मोहित जायसवाल ने किया । निर्णायक मण्‍डल में कुशल जायसवाल, रोशनी कुशल जायसवाल, तृप्ति यादव, शरद सिंह एवम् शालिनी गुप्ता आदि शामिल रहे ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4491


सबरंग