MENU

भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी ने किया स्मार्ट फोन का वितरण, पठन पाठन होगा आसान



 05/Feb/24

आज बबुरी क्षेत्र के दुर्गा गर्ल्स डिग्री कॉलेज में  स्मार्ट फोन वितरण किया गया। विद्यालय के 82 मेधावी छात्राओं को स्मार्ट फ़ोन मिला । मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी रहे। भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी ने कहा कि स्मार्ट फोन का सही दिशा में उपयोग करे। वर्तमान सरकार शिक्षा के प्रति संवेदनशील है साथ ही युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिए वितरण कर रही है  इस तरह की योजनाएं वर्तमान समय में अनिवर्यता है, सरकार इस दिशा में आगे भी प्रतिबद्ध रहेगी। शिक्षा एक ऐसा सशक्त माध्यम है जिस माध्यम से विद्यार्थी अपना भविष्य तय करता है। शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति अपना सर्वांगीण विकास करता है शिक्षा एक अमूल्य निधि है केन्द्र में मोदी सरकार व प्रदेश में योगी सरकार ऐसी योजनाओं के लिए सदैव तत्पर है।

इस मौके पर भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी, डॉ. शंभूनाथ गोंड, शशांक सिंह, प्रशांत सिंह, अविनाश सिंह, कार्तिके सिंह, पुष्पशंकर पाण्डेय, अजहरुद्दीन, शिवाजी तिवारी, दीपमाला गुप्ता, बबिता गुप्ता, गायत्री सिंह, चांदनी सिंह, हरिवंश तिवारी,हिमांशु नारायण त्रिपाठी, मोनू पाण्डेय, कामेश्वर तिवारी,सूरज पाण्डेय सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4366


सबरंग