MENU

भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में किया ध्वजारोहण



 15/Aug/24

आज पूरे देश में  बड़े ही हर्ष एवं उल्लास से 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। चंदौली जनपद के यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बबुरी व चकरिया में विद्यालय प्रबंधक व भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने ध्वजारोहण करके देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि वृक्ष बंधु परशुराम सिंह रहे।
इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि देश को आजाद कराने में मां भारती के कई वीर सपूतों ने अपना बलिदान दिया आज  उन वीर सपूतों को हम सब श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं भारतवर्ष में हमें आजादी हमारे महापुरूषों ने अंग्रेजी हुकूमत के तमाम यातनाओं को झेल कर पाई है इसे याद रखना हम सब का नैतिक जिम्मेदारी है। भारत माता को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए अद्वितीय त्याग और अटूट समर्पण के साथ सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों को आज स्मरण कर उन्हें नमन करने का दिन है।

इस मौके पर भाजपा नेता / विद्यालय प्रबंधक सूर्यमुनी तिवारी, प्रिंसिपल अरविंद मिश्रा, विभा सिंह, संतोष सिंह, आर एन त्रिपाठी, वैभव त्रिपाठी, अखिलेश तिवारी, बसंती सिंह, मीरा गुप्ता, संगीता सिंह,  मुमताज  अंसारी, अजय कुमार अकेला, अभिलाषा, रुकैया, अंजली त्यागी, सूरज पाण्डेय सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8865


सबरंग