TV सीरियल से की करियर की शुरुवात - गाजीपुर जिले को किया गौरवान्वित
यूँ तो तितली जो हम बचपन से देखते आये हैं लेकिन आज मानव रूपी तितलियों के बारे में जानकारी हासिल करने का समय है। जिसे अब हर रोज़ आपको आपके टीवी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। बात हो रही है श्री साईं फ़िल्म क्रिएटिव प्रोडक्शन द्वारा बनाये गए धारावाहिक “तितलियां- द कॉमेडी क्वीन्स“ की, जिसमें गाजीपुर के जमानियां की बेहतरीन प्रतिभा ने अपना अभियन का जलवा दिखाया है। इसके निर्माता व निदेश राजू कुमार हैं। यह धारावाहिक अंजन टीवी चैनल व एमएक्स प्लेयर पर हर शनि व रविवार की रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा। इस सीरियल में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के जमानियां की रचना सिंह ने मुख्य नायिका के रूप में अपनी अभिनय का लोहा मनवाते हुए पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। 2018 में मॉडलिंग से अपने अभिनय के कैरियर की शुरूआत करने वाली रचना अब 2020 में छोटे पर्दे पर अपना दबदबा बना चुकी हैं। जिसका प्रमाण है कि उन्हें इस बड़े धारावाहिक में मुख्य नायिका का किरदार मिला है। 2018 में रचना ने मिस इंडिया मोस्ट पॉपुलर फेस और दुनिया की प्राचीन नगरी काशी से मिस काशी बनने का सौभाग्य हासिल करके भी गाजीपुर को गौरवान्वित किया है। इसके अलावा अन्य कई उपलब्धियां भी इनके पास हैं। बहरहाल, ग़ाज़ीपुर जैसे छोटे जिले से निकल कर रूपहले पर्दे तक का सफर इतनी जल्दी तय कर लेना वाकई काबिले तारीफ़ है। जिसके बाद अब जनपदवासियों में बेहद हर्ष का माहौल है।
एक बातचीत के दौरान रचना सिंह ने कहा कि अपने काबिलियत पर भरोसा रखना सीखा और रास्ता खुद व खुद बनता चला गया। अभी मेरी जैसी गांव में बहुत सी प्रतिभा छुपी है, मैं यही चाहती हूं, की उन्हें आगे आने का एक रास्ता मिले और वह भी अपने सपने को साकार कर सके। युवाओं को वह सन्देश देती हैं कि विपरीत परिस्थितियों में भी कभी मन से हार नही मानना चाहिए। जिस समय आप हार स्वीकार कर लेंगे उसी दिन आप अपनी जंग हार जाएंगे। आप हर दिन नया करने का जज्बा रखो एक न एक दिन आपको वह मुकाम मिल जाएगा, जिसका सपना आपकी आंखों ने देखा होगा।