MENU

मुगलसराय विधानसभा से बसपा प्रत्याशी इरशाद अहमद बबलू ने लौंदा गांव सहित दर्जनों गांव में किया जनसंपर्क



 02/Mar/22

मुगलसराय विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी इरशाद अहमद बबलू ने कार्यकर्ताओं, पार्टी नेताओं व पदाधिकारी के साथ विधानसभा के लौंदा गांव सहित दर्जनों गांव में जनसंपर्क कर लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। प्रत्याशी इरशाद अहमद बबलू ने कहा कि बहन मायावती के शासनकाल को लोग आज भी याद कर रहे हैं, कहा की बसपा सरकार में किसी के साथ भेदभाव नहीं हुआ, इसी का नतीजा है कि लोग बहुजन समाज पार्टी को वोट देने के लिए मन बना चुके हैं, और प्रदेश की जनता बहन मायावती जी को फिर मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है। प्रत्याशी शकील अहमद ने राजापुर सिकरौर, मनरा, जगदीशपुर, फूलपुर देहात, कनेरी, नगर पंचायत फूलपुर, मुंडवार, बैसाडीह, कनेरी, मेज़वा गांव में पहुंच कर सभी घरों के लोगों से जनसंपर्क किया। इस दौरान बसपा कार्यकर्ता, पार्टी के नेताओं में काफी उत्साहित दिखा। इस दौरान शेख़ क्यामुद्दीन, खुर्शीद प्रधान, इजहार प्रधान, बसपा जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार, मेराज अहमद (नन्हे नेता) बबलू कुमार, डॉ हरीचन मेवा विश्वकर्मा, क्यामुद्दीन अंसारी, सलाहुद्दीन पप्पू, मो आजम, महेंद्र चौकीदार, मोजीब मिल्की बाबू, नदीम, अयान, परसु बीडीसी, सद्दाम, हारून, सैजूद्दीन, लाडले, हारिश, वकार, संजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3940


सबरंग