MENU

यथार्थ नर्सिंग कालेज एंड पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में फेयरल पार्टी कार्यक्रम का हुआ आयोजन



 22/Feb/22

चंदौली। झांसी स्थित यथार्थ नर्सिंग कालेज एंड पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में मंगलवार को फेयरल पार्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि महिला चिकित्सक डॉ शिप्राधर, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कुश्ती संघ के महामंत्री संजय सिंह बबलू और डायरेक्टर डॉ धनंजय सिंह ने दीप प्रज्ज्बलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, एएनएम के छात्र व छात्राओं ने एक से बढ़कर एक संस्कृत कार्यक्रम व शिक्षाप्रद नाटक आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि नसिंग शिक्षा असली देश सेवा है। हम चिकित्सक मरीज के ऑपरेशन हो अथवा इमरजेंसी के बाद मरीजों की देखरेख एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की जिम्मेदारी नर्सों की होती है।विशिष्ट अतिथि ने कहा कि इस ग्रमीण क्षेत्र।में नर्सिंग की शिक्षा दिलाना काफी सराहनीय कार्य है।इससे क्षेत्र के बालक व बालिकाओं को नर्सिंग की शिक्षा के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ता है। कार्यक्रम के दौरान कालेज के डायरेक्टर डॉ धनंजय सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह और यथार्थ गीता भेंट किया। इस मौके पर प्रिंसिपल फिरोजा एम, डॉ खुशबू यादव, रवि कुमार, सूर्यकांत तिवारी, सोनी चौहान, आकृति यादव, मन्शु माला, अपराजिता गोस्वामी, संगीता वर्मा, वंदना पाठक, रिंकू मौर्य, पुष्पांजलि प्रसाद, गुंजन तिवारी, आकाश कुमार, फ़ॉलोमीना, प्रतिमा श्रीवास्तव सहित अन्य।मौजूद रहे। संचालन श्रद्धा सिंह और प्रिया ने किया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1828


सबरंग