MENU

यथार्थ नर्सिंग कालेज एण्ड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में फायर एण्ड सेफ्टी मॉक ड्रिल के बारे में दी गई जानकारी



 10/Jun/23

चन्दौली। दमकल केंद्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा माॅक ड्रिल एवं फायर सेफ्टी के बारे में यथार्थ नर्सिंग कालेज एण्ड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के सभी अध्यापकों, विद्यार्थियों एवं बस चालक व परिचालक को बताया कि विभिन्न प्रकार की आग लगने पर किस तरह से बचाव किया जा सकता है। दमकल अधिकारियों ने विद्यार्थियों के दमकल संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी दिए। अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने माक ड्रिल एवं फायर सेफ्टी के बचाव के तरीकों के बारे में समझा ताकि आग लगने के विषय में बचाव किया जा सके। आपदा बचाव से सम्बंधी मॉक ड्रिल का आयोजन शुक्रवार को झांसी स्थित यथार्थ नर्सिंग कालेज एण्ड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में किया गया। जनपद चन्दौली के मुख्य अग्निसमन अधीकारी रमा शंकर तिवारी एंव जिला आपदा प्रमुख प्रिती शिखा श्रीवास्तव द्वारा सभागार में उपस्थित छात्र- छात्राओं सहित शिक्षक- शिक्षकाओं को आग की उत्पती, आग के प्रकार आग बुझाने का तरीका विद्यालय भवन में बतायी गई। अग्निसमन विशेषता की विधी का व्याखान सहित सजीव चित्रण प्रदर्शित किया गया, फायर अलार्म बजाकर 2 मिनट के अन्दर पूरे भवन को खाली कराया गया। आंशिक एवं गंभीर रूप से घायल छात्र- छात्राओं को सुरक्षित भवन के बाहर स्ट्रेचर के माध्यम से लाकर प्राथमिक उपचार हेतू स्थानीय अस्पताल में एम्बुलेंस से भेजने का प्रदर्शन, बहुमजली इमारत से चेयर नाट रस्से में लगाकर केजुयलिटी को नीचे उतारने का प्रदर्शन, ठोस, द्रव, गैस की आग को बुझाने का तरिका बताया गया। मॉक ड्रिल का लीडर लिडींग फायर मैन नरेन्द्र कुमार सिंह, फायरमैन चालक पीयूष कुमार व अरविन्द कुमार सिंह, फायरमैन सुभाष राय एवं उमेश शर्मा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंत में संस्था के चेयरमैन डॉ. धनंजय सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया, जहाँ प्रिंसिपल प्रो0 जेनेट जे, डॉ. खुशबू यादव, वर्तिका सिंह, सूर्यकान्त तिवारी, सोनी चौहान, शालिनी श्रीवास्तव, रिंकू मौर्या, विशाल दुबे, प्रियांका दुबे, वन्दना पाठक, अनुराधा प्रजापति, रिता पाल, अर्चना राज, प्रज्ञा त्रिपाठी, पल्लवी यादव, विकास यादव, अभिषेक पाण्डेय इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4903


सबरंग