MENU

यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट ने विश्व श्रवण दिवस पर निकाली जागरूकता रैली



 04/Mar/24

चन्दौली। विश्व श्रवण दिवस के उपलक्ष्य पर रविवार को चंदौली स्थित यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्र/ छात्राओं द्वारा कॉलेज फैकल्टी अर्चना राज व विकास यादव की देखरेख में पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल से होते हुए जिला सत्र न्यायालय तक जागरूकता रैली का आयोजन उत्साहपूर्वक एडिशनल सीएमओ डा. सी पी सिंह की अगुवाई में किया गया। जिसका शुभारंभ जिले के सीएमओ डा. वाई के राय द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया। जिस मौके पर जिला अस्पताल प्रभारी डा. सत्यप्रकाश तथा डा. संजय सिंह, डा. अजय कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित रहें। जिस मौके पर श्रवण संबंधी कठिनाइयों से अवगत कराते हुए सीएमओ द्वारा छात्र/छात्राओं व आम नागरिकों को इस समस्या से निदान व जिला अस्पताल में मौजूद उपचार से संबंधित सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8611


सबरंग