MENU

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभारी निरीक्षक अलीनगर ने ली लौंदा गांव में प्रधानों की मीटिंग



 18/Jan/22

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर विनय प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में रविवार को पुलिस चौकी लौंदा गांव में पीस कमेटी की बैठक की गई। ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, बीडीसी सदस्यों, चौकीदार तथा समाज के संभ्रांत लोगों से आगामी विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने व  कोविड-19 के नियमों के पालन करने व कराने लिए सहयोग मांगा। उन्होंने लाइसेंस धारकों से शस्त्रों को शीघ्र जमा करने का अनुरोध करते हुए गांवो में अवैध रूप से बनने वाली कच्ची शराब पर रोक लगाने को सजग रहने की बात कही। प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार से माहौल खराब न होने पाए। इसको लेकर पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। जनता को भी अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। यदि कोई अफवाह फैलाता है या उसकी गतिविधि संदिग्ध लग रही हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। क्षेत्र में अवैध शराब, अवैध असलहा आदि कोई भी गलत काम हो रहा है तो इसके बारे में भी पुलिस को बेहिचक बताएं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

लौदा चौकी इंचार्ज पीएन सिंह ने कहा कि आचार संहिता के दौरान कोई भी ग्रामीण इंटरनेट मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट न करें। अन्यथा उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

इस मौके पर खुर्शीद प्रधान, क्यामुद्दीन (लोकतंत्र सेनानी), रमेश पासवान (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), बच्चू उर्फ बच्चा यादव पति सीमा देवी (लौंदा) मो इंसाफ़, इर्शाद अहमद, विनोद कुमार पति कलावती (प्रधान - बरहुली), सत्यप्रकाश (ग्राम प्रधान - नईकोट), संतोष कुमार पति मंजू देवी ग्राम (प्रधान - रामपुर उर्फ करनपुर), पवन कुमार (ग्राम प्रधान - गंजख्वाजा), बालकरन (बीडीसी), श्याम नारायण आदि लोग मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6539


सबरंग