MENU

विश्व पर्यावरण दिवस पर यथार्थ नर्सिंग कालेज के छात्राओं ने किया पौधारोपण



 05/Jun/23

चन्दौली। स्वच्छ एवं हरित पर्यावरण की धरती पर जीवन का आधार पेड़, पौधे, जीव जन्तु, नदी पहाड़ यहीं सब धरती का श्रृंगार है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी इस धरोहर को बचाने और संकल्प के साथ यथार्थ नर्सिंग कालेज के छात्र-छात्रों द्वारा आम के पौधे रोपित किये गये एवं सभागार में छात्राओं द्वारा प्लास्टिक की चीजों से दूर रहने का संकल्प लिया गया, एवं पर्यावरण को बचाने सम्बन्धी नाटक प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रो० जेनेट जे, डॉ० खुसबू यादव, वर्तिका सिंह, सूर्यकान्त तिवारी, सोनी चौहान, शालिनी श्रीवास्तव, रिंकू मौर्या, अनुराधा प्रजापति, विशाल दुबे, प्रियंका दुबे, वन्दना, अर्चना राज, विकास यादव, अभिषेक पाण्डेय इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7741


सबरंग