MENU

सिक्का एंटरटेनमेंट के बैनर तले मिस और मिस्टर स्टार ऑफ़ काशी के सीजन 4 का हुआ ऑडिशन



 22/Sep/20

प्रत्येक वर्ष की भांति सिक्का एंटरटेनमेंट के बैनर तले मिस & मिस्टर स्टार ऑफ़ काशी के सीजन 4 का ऑडिशन होटल सफ़ायर ग्रैंड में सम्पन कराया गया । इस ऑडिशन में शहर बनारस के कोने कोने से प्रभागियो ने हिस्सा लिया ,कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए इन प्रतिभागियों का ऑनलाइन ऑडीशन पहले ही कर लिया गया था 200 प्रतिभागियो में 25 लड़के एवं 25 लडकियो का चयन किया गया था आज केवल उन्ही चयनित बच्चो का ऑफलाइन ऑडिशन किया गया । इस ऑडिशन को कराने का उद्देश्य कोरोना जैसी महामारी से डट कर मुकाबला करने के लिए जागरूक करना था । जज की गरिमा संभाले स्वच्छ भारत के ब्रांड अम्बेसडर शाकिब भारत, समीर खान, हर्षित राज तिवारी, किशन सिंह, सुमित चौधरी, हिमांशु शर्मा, नायरा खान, आहान खान आदि शामिल रहे जूरी मेम्बर में मिस काशी विनर काजल सिंह, रिद्धिमा, आयुषी चंदानी, नेहा सिंह, मुकेश गौतम, रितिक श्रीवास्तव, शुभम सिंह एवं मुक़द्दस शामिल रहे

आज ऑडिशन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में ज्‍योति सिंह, प्रियांशी राजपूत, अदिति जायसवाल, अदिति आत्रेय, निष्‍ठामोदनवाल, श्‍वेता मोदनवाल, आंचल कुमारी, पूजा कुमारी, डॉली राज, मुस्‍कान सेठ, यशस्‍वी सिंह, आकांक्षा अग्रहरी, वर्तिका सिंह, निधि सिंह विसेन, श्रुति पांडेय, खुश्‍बू सिंह लडकियों ने भाग लिया। लडकों में राज गुप्‍ता, प्रियांशु दूबे, अफू अहमद, विशाल चौहान, हिमांशु कुमार, प्रकाश उपाध्‍याय, दुर्गेश तिवारी, अरबाज अहमद, आर्यावत रघुवंश, आयुष शुक्‍ला, अंबर अरोरा, सौरभ विश्‍वकर्मा, यशदीप सिंह, शुभम सिंह ने भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन सलमान खुर्शीद ने किया गया। इस ऑडिशन का फाइनल शो दिसंबर माह में किया जाना है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8846


सबरंग