MENU

सेठ एम आर जैपुरिया स्कूल पड़ाव में नेशनल स्पोर्ट्स डे पर हुआ खेलकूद का भव्य आयोजन व इंटर-स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन



 30/Aug/24

चन्दौली। आज  सेठ एम आर जैपुरिया स्कूल्स बनारस की पड़ाव शाखा में तीन दिवसीय अंतर्विद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट में जिले के 16 विद्यालयों से कुल 250 बच्चों ने बढ़ –चढ़ कर हिस्सा लिया। यह टूर्नामेंट 27 अगस्त 2024 से प्रारंभ होकर 29 अगस्त 2024 तक आयोजित किया गया जिसमें अंडर–14,17 एवं 19 आयु वर्गो में छात्र व छात्राओं हेतु अलग अलग तीन वर्गों में प्रतियोगिताएं कराई गई। निष्पक्ष निर्णयन हेतु निर्णायक मंडल के रूप में 10 सम्मानित वृंदों को भी आमंत्रित किया गया था जिनमे रोहित सिंह मुख्य निर्णायक के पद पर  रहे।आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में शैक्षणिक विकास के साथ शारीरिक विकास को प्रेरित कर उनका सर्वांगीण विकास करना था साथ ही राष्ट्रीय खेल दिवस पर ऐसे आयोजन द्वारा अपनी सक्रिय सहभागिता देकर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करना भी था। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य आशीष सक्सेना के संबोधन एवं विद्यालय के प्रबंध निदेशक  मनोज कुमार बजाज द्वारा बच्चों को शपथ दिलाकर की गई जिसमें उन्होंने बच्चों को जीत– हार की चिंता न करते हुए अपना ध्यान केवल खेल पर देने की प्रेरणा दी ताकि ये धुरंधर भविष्य में देश को वैश्विक स्तर पर नई बुलंदियों पर ले जा सकें।
अंडर 14 गर्ल्स में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः श्री राम कॉन्वेंट स्कूल, जैपुरिया स्कूल्स बाबतपुर तथा सनबीम सारनाथ के प्रतिभागी रहे वहीं ब्वॉयज ग्रुप में क्रमशः यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल, सनबीम सारनाथ व सनबीम लहरतारा रहे। अंडर 17 गर्ल्स में विजेता क्रमशः जैपुरिया पड़ाव, जैपुरिया बाबतपुर तथा आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्राएं रहीं दूसरी ओर छात्र वर्ग में मुकुलारान्यम पब्लिक स्कूल, जैपुरिया पड़ाव तथा सनबीम भगवानपुर के खिलाड़ियों ने पदक जीते। अंडर 19 वर्ग में गर्ल्स टीम से क्रमशः डी पी एस वाराणसी, जैपुरिया स्कूल्स पड़ाव तथा जैपुरिया स्कूल्स बाबतपुर की किशोरियों ने परचम लहराया वहीं ब्वॉयज ग्रुप में सनबीम भगवानपुर, सनबीम लहरतारा और जैपुरिया पड़ाव के बच्चों ने पदक अपने नाम किए। कार्यक्रम का सफल संचालन तरनदीप सिंह बग्गा ने किया। उक्त अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष दीपक बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, कार्यकारी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निर्देशिका मंजू बुधिया, निदेशक गौरांग बजाज, प्राचार्य आशीष सक्सेना सहित सभी पदाधिकारी वृंदो ने खिलाड़ियों का मानवर्धन किया तथा उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4916


सबरंग